Since IPL 2008, 12 seasons have been completed so far. During this time, every year the auction Teams spent heavily on the players, in which Mahendra Singh Dhoni made huge money, MS Dhoni appeared in the 2008 auction as the most expensive Indian player. After this, Dhoni's prize money was less than other players, so let's know the list of players earning more than Dhoni every year.
आईपीएल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद अब तक 12 सीजन को पूरे हो चुके है। इस दौरान हर साल नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी खूब मालामाल हुए हैं। धोनी साल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सामने आए थे। इसके बाद धोनी की प्राइज मनी दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले कम ही रही।तो आइये जानते है हर साल धोनी से ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।
#IPL2020 #ViratKohli #BenStokes #MSDhoni